नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर किया. इसमें राहुल ने राफेल पुनर्विचार याचिका मामले में अपनी पार्टी के राजनीतिक नारे 'चौकीदार चोर है' लिए बिना शर्त माफी मांगी है. सर्वोच्च न्यायालय इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी.
राहुल गांधी ने नये हलफनामे में न्यायालय से अपने कथन के लिये क्षमा याचना करने के साथ ही भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा उनके खिलाफ दायर आपराधिक अवमानना याचिका बंद करने का भी अनुरोध किया.
राफेल मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए गांधी ने कहा था कि अब तो शीर्ष अदालत ने भी कह दिया 'चौकीदार चोर है.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने तीन पन्ने के ताजा हलफनामे में कहा कि वह न्यायालय का बहुत सम्मान करते हैं. वह ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहते थे जिससे न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप हो.
पढ़ें-चुनाव आयोग ने राहुल को भेजा नोटिस, 48 घंटों में जवाब मांगा