दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने पूछा, डीएसपी देविंदर मामले पर खामोश क्यों हैं पीएम मोदी ?

डीएसपी देविंदर सिंह का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देविंदर के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खामोशी क्यों बरत रहे हैं. जानें पूरा मामला...

By

Published : Jan 16, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 12:10 AM IST

etvbharat
देविंदर सिंह मामले पर राहुल गांधी

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात देविंदर सिंह पर आतंकियों के साथ सांठ-गांठ के गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले में एनआईए जांच करेगी. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि डीएसपी देविंदर सिंह ने अपने घर पर खून से सने 3 आतंकवादियों को शरण दी और उन्हें दिल्ली ले जाते हुए पकड़ा गया.

देविंदर सिंह मामले पर राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल ने लिखा कि देविंदर सिंह के खिलाफ 6 महीने के भीतर फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा मुकदमा चलाया जाना चाहिए और भारत के खिलाफ देशद्रोह के कारण कठोरतम सजा दी जानी चाहिए.

Last Updated : Jan 17, 2020, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details