नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे. यहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामाग्री वितरित की.
केरल बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने राहत शिविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. इस संबंध में राहुल ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वह आने वाले कुछ दिनों तक वायनाड में रहने वाले हैं. इस दौरान वह राहत शिविरों में जा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उनका हाल जानेंगे.
वहीं वायनाड में पीड़ितों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं केरल का मुख्यमंत्री तो नहीं हूं लेकिन आपको आपके अधिकार मिलें, इस बात का ध्यान रखना मेरी जिम्मेदारी है.
राहुल ने कहा, 'मैं केरल का मुख्यमंत्री नहीं हूं. हमारे पास केरल या राष्ट्रीय स्तर पर भी कोई सरकार नहीं है. लेकिन यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि आपका अधिकार आपको मिल रहा है या नहीं.'