नई दिल्ली :कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया को आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक परिणाम मिलते दिख रहे हैं. महामारी से बचाव के लिए दवा निर्माण में जुटी बहुराष्ट्रीय कंपनी फाइजर ने जब यह एलान किया कि तीसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल ने बड़ी सफलता मिली है, तो दुनिया के कई शेयर बाजारों में उछाल देखा गया. इस संबंध में वरिष्ठ अर्थशास्त्री सुनील सिन्हा ने कहा है कि लोगों के बीच इस खबर को लेकर सकारात्मक भावनाओं का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों को आशा की एक किरण नजर आई है और इसी कारण दुनियाभर के प्रमुख शेयर बाजारों में भी उछाल देखा गया है.
उन्होंने कहा कि कई यूरोपीय देशों में कोरोना महामारी का दूसरा दौर (wave) देखा जा रहा है, ऐसे में कोरोना से लड़ने में पिछले छह महीनों में दुनिया भर को जो भी कामयाबी मिली है, वह मिट्टी में मिलती दिख रही है. हालात कोरोना के शुरुआती दिनों जैसे बनते जा रहे हैं. सुनील सिन्हा ने कहा कि इन कठिनाइयों के बीच जब कोरोना का टीका बनाने में सफलता मिलने की खबर सामने आई है, तो लोगों के बीच सकारात्मकता का संचार हुआ है.
बकौल सुनील सिन्हा, कोरोना टीके पर फाइजर की ओर से किया गया एलान किसी सुरंग के दूसरे सिरे पर प्रकाश दिखने की तरह है. उन्होंने कहा कि इस खबर से सभी लोग प्रसन्न हैं और शेयर मार्केट में भी इसी सकारात्मकता के संकेत दिख रहे हैं.
सकारात्मक प्रभाव