दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भूटान पहुंचने पर पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर - pm lote shering welcomed pm modi

पीएम मोदी भूटान के पारो पहुंच चुके हैं. वहां पहुंचते ही पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ और उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

पीएम मोदी पहुंचे भूटान.

By

Published : Aug 17, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:56 AM IST

पारो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को भूटान पहुंचे. वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए भूटान के नेताओं से बातचीत करेंगे. यह प्रधानमंत्री की भूटान की दूसरी यात्रा है और दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद से पहली यात्रा है.

प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने हवाई. अड्डे पर मोदी का किया स्वागत.

भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया. यहां आगमन पर उन्हें सलामी गारद दिया गया.

पीएम मोदी को सलामी गारद दिया गया.

एयर पोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी कार में बैठ जब बाहर निकले तो बच्चों ने हाथ में भारत के झंडे लेकर उनका जोरदार स्वागत किया.

बच्चों ने भी पीएम मोदी का इस अंदाज में किया स्वागत.

पीएम मोदी के स्वागत में जुटीं महिलाएं. वे भी सड़कों के किनारे खड़ी होकर नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वात कर रहीं थी. किसी के हाथ में फूलों का गुलदस्ता था, किसी के हाथों में भारत का झंडा तो कुछ के हाथों में शॉल भी थी.

महिलाओं ने इस तरह किया पीएम मोदी का स्वागत.

पीएम मोदी के ताज ताशी पहुंचते ही भारतीय मूल के लोगों ने हाथों में झंजे लेकर जोरदार स्वागत किया.

होटल पहुंचने पर पीएम मोदी का हुआ स्वागत.

नई दिल्ली में शुक्रवार को रवाना होने से पहले एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी सरकार के मौजूदा कार्यकाल की शुरुआत में यह यात्रा दिखाती है कि भारत 'अपने विश्वसनीय मित्र एवं पड़ोसी' भूटान के साथ संबंधों को कितना महत्व देता है.

मोदी ने भरोसा जताया था कि उनकी भूटान यात्रा 'मजबूत संबंधों को बढ़ावा देगी और हमारी महत्वपूर्ण दोस्ती को प्रोत्साहित करेगी तथा दोनों देशों के लोगों की प्रगति एवं समृद्ध भविष्य को और मजबूत करेगी.'

पीएम मोदी का भूटान पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत.

यात्रा के दौरान मोदी द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और अपने भूटानी समकक्ष से बातचीत करेंगे.

पढ़ें: पीएम मोदी दो दिनों की भूटान यात्रा पर हुए रवाना

प्रधानमंत्री प्रतिष्ठित रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान में युवा छात्रों को भी संबोधित करेंगे.

Last Updated : Sep 27, 2019, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details