दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी आठ नवंबर को करतारपुर गलियारे का करेंगे उद्घाटन - kartarpur corridor in pakistan

पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतारपुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ेने वाले करतारपुर गलियारे का उद्घाटन पीेम मोदी करने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ऐलान किया कि मोदी आठ नवंबर को गलियारे का उद्घाटन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

करतारपुर गलियारे का मोदी करेंगे उद्घाटन

By

Published : Oct 12, 2019, 9:36 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब को जाने वाले करतारपुर गलियारे का आठ नवंबर को उद्घाटन करेंगे. बादल ने बताया कि मोदी भारत की तरफ समन्वित जांच चौकी का उद्घाटन करेंगे.

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, 'गुरुनानक देव की मेहर से करतारपुर साहिब में 'खुला दर्शन दीदार' की सिख पंथ की अरदास अंतत: सच्चाई बन रही है. आठ नवंबर को इतिहास बनेगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करतारपुर गलियारे (आईसीपी) का उद्घाटन करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के 72 साल के शासन में जो संभव नहीं हो सका, प्रधानमंत्री मोदी ने उस गलती को अब सुधार दिया.'

पिछले हफ्ते, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व उत्सव में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया था. इसमें एतिहासिक करतारपुर गलियारे का उद्घाटन भी शामिल है.

ये भी पढ़ें :करतारपुर जाने वाले पहले सर्वदलीय जत्थे में शामिल होंगे मनमोहन सिंह

पिछले साल नवंबर में भारत और पाकिस्तान करतारपुर गलियारे को स्थापित करने को लेकर सहमत हो गए थे. यह गलियारा पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतारपुर में स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा.

इस गलियारे से भारतीय सिख यात्री बिना वीजा के सिर्फ परमिट लेकर करतारपुर साहिब जा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें, इसकी स्थापना 1522 में सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव ने की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details