नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से टेलीफोन पर बातचीत की और कोरोना वायरस महामारी को लेकर क्षेत्र में उपजी स्थिति पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी.
पीएम मोदी ने अफगान राष्ट्रपति से की बात, कोरोना से संघर्ष की प्रतिबद्धता दोहराई - राष्ट्रपति अशरफ गनी
पीएम मोदी ने आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से टेलीफोन पर बातचीत की और कोरोना वायरस महामारी को लेकर क्षेत्र में व्याप्त स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने महामारी के खिलाफ संघर्ष में सहयोग को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
पीएम मोदी और अशरफ गनी ( फाइल फोटो )
पीएमओ के अनुसार इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने नवरोज अभिवादन का आदान-प्रदान करते हुए कहा कि यह त्योहार दोनों देशों के बीच साझा विरासत और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति गनी ने विशेष रूप से कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में क्षेत्र में उपजी स्थिति पर चर्चा की और सहयोग को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की.