दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JK: पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना का एक जवान शहीद, 4 घायल - pakistan violates ceasefire

पाकिस्तान ने एक बार फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि चार भारतीय जवान इस घटना में घायल भी हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

शहीद हुआ भारतीय सेना का जवान

By

Published : Aug 20, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:06 PM IST

श्रीनगर: पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. खबर के अनुसार पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीमापार से भारी गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि चार अन्य घायल हैं.

खबर के मुताबिक आज 11 बजे सीमा पार से श्रीनगर के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई.

वहीं घटना के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से किये गए सीजफायर के उल्लंघन में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में भारत के चार जवान घायल हुए हैं.

संबंधित ट्वीट

सेना के प्रवक्ता के अनुसार शहीद सैनिक नायक रवि रंजन कुमार सिंह (36) बिहार के गोप बीघा गांव के थे.उनके परिवार में पत्नी रीता देवी हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि वह बहादुर और सच्चे सैनिक थे एवं उनका मनोबल बहुत ऊंचा था. राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान को लेकर सदैव उनका ऋणी रहेगा.

अधिकारियों के मुताबिक खबरें लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी.

पढ़ें:पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

गौरतलब है कि सीमापार से आए दिन गोलीबारी हो रही है और भारतीय सेना भी डटकर इसका मुकाबला कर रही है.

बता दें कि जबसे अनुच्छेद 370 हटाया गया है तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. आए दिन सीमा पार से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details