भुवनेश्वर : ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं अपात स्थिति कोष (पीएम-केयर्स फंड) में 13.2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे. यह कोष कोविड-19 से लड़ने के लिए धन एकत्र करने के लिए बनाया गया है.
राजभवन के सूत्रों ने बताया कि वह अपने विवेकाधीन अनुदान से मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 21 लाख रुपये का योगदान देंगे. राज्यपाल कार्यालय ने बताया कि ओडिशा के राज्यपाल मार्च 2020 से फरवरी 2021 तक की अपनी 30 फीसदी वेतन का योगदान देंगे जो कि 13.2 लाख रुपये है.