नई दिल्लीः नोएडा सेक्टर 24 में केंद्रीय भविष्य निधि (पीएफ) विभाग में करीब 6 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई है. आरोप है कि विभागीय सांठगांठ में चंद पीएफ कंसलटेंट और कंपनियों के अचार प्रबंधन ने घोटाले को अंजाम दिया है.
गौरतलब है कि तकरीबन 219 कंपनियों के हजारों श्रमिकों के करीब 6 करोड़ की राशि में घोटाला हुआ है.
मामले में शिकायत दर्जः
सरकारी वकील डी. के सिंह ने बताया कि CJM (चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट) के यहां एक मुकदमा दायर किया है. 184 बैंक होल्डर और 216 कंपनी जिसमें 4 से 6 करोड़ रुपये का गबन हुआ है. इस मामले में सेक्टर 24 थाने में लिखित रूप से शिकायत की जा चुकी है.