दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एलओसी ट्रेड केस : एनआईए ने कश्मीर में छह स्थानों पर की छापेमारी - सीमा पार व्यापार

सीमा पार व्यापार मामले में गुरुवार को एनआईए ने कुछ व्यापारियों के आवासों पर छापेमारी की. इस दौरान एनआईए के अधिकारियों ने घरों की तलाशी ली और घर में मौजूद तमाम चीजों व दस्तावेजों की जांच पड़ताल की.

nia-raids-in-pulwama
एनआईए की छापेमारी

By

Published : Sep 24, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 10:24 PM IST

श्रीगनर :एलओसी ट्रेड मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कश्मीर घाटी में छह स्थानों पर छापेमारी की.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, एनआईए ने सीमा पार व्यापार (एलओसी ट्रेड) मामले के सिलसिले में कश्मीर के कई हिस्सों में तलाशी ली. छापेमारी के दौरान मोहम्मद इकबाल लोन और खुर्शीद अहमद लोन के आवासीय परिसर में तलाशी ली गई, दोनों श्रीनगर के परिमपोरा के रहने वाले हैं.

पुलवामा में एनआईए की छापेमारी

इसके अलावा पुलवामा जिले के पम्पोर कस्बे में एनआईए ने दो व्यक्तियों के आवास पर छापेमारी की. इन व्यक्तियों के नाम तजम्मुल मसऊदी और मुसादिक मसऊदी हैं. एनआईए के अधिकारियों ने दोनों के घरों की तलाशी ली और घर में मौजूद तमाम चीजों व दस्तावेजों की जांच पड़ताल की.

गौरतलब है कि तजम्मुल मसऊदी को तकरीबन तीन साल पहले एलओसी ट्रेड के दौरान मुजफ्फराबाद (पीओके) में एक ट्रक में हेरोइन ले जाते समेत गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से उसे हिरासत में रखा गया है.

एनआईए ने हुर्रियत नेता और बारामूला के निवासी बशीर अहमद सोफी के ठिकानों पर भी छापा मारा है. साथ ही सोपोर के निवासी और आशा ट्रेडर्स के मालिक अब्दुल हमीद लोन के आवास पर भी छापेमारी की गई है. एनआईए के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कई गुप्त दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए हैं.

दो दिन पहले भी एनआईए ने एलओसी ट्रेड मामले में अवैध गतिविधि के संबंध में कई व्यापारियों के आवासों पर छापेमारी की थी. व्यापारियों में बारामूला के निवासी पीर अर्शीद इकबाल उर्फ ​​आशू और तारिक अहमद शेख शामिल हैं. तारिक शेख नशीले पदार्थ के मामले में वर्तमान में जम्मू की कठुआ जेल में बंद है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details