दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश से महिलाओं की तस्करी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार - undefined

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से महिलाओं की तस्करी कर भारत लाने के कथित आरोपी को शनिवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. जानें क्या है पूरा मामला...

nia-on-human-trafficking
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 23, 2020, 11:45 PM IST

Updated : May 24, 2020, 1:25 AM IST

हैदराबाद : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से महिलाओं की तस्करी कर भारत लाने के कथित आरोपी को शनिवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया.

अधिकारी ने बताया कि 47 वर्षीय जस्टिन उर्फ अब्दुल सलाम सीमा पार मानव तस्करी करने वाले गिरोहों का मुख्य साजिशकर्ता है और हैदराबाद एवं भारत के विभिन्न हिस्सों में चकलाघर चलाने के काम में शामिल है.

संबंधित प्रेस विज्ञप्ति

उन्होंने बताया कि एनआईए ने हैदराबाद सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से मानव तस्करी करने के आरोप में पिछले साल भारतीय दंड संहिता और मानव तस्करी निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

एनआईए ने बताया कि जस्टिन और उसके सहयोगियों ने एजेंटों के संगठित नेटवर्क के जरिये भारत में वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से लड़कियों की अवैध तरीके से तस्करी करने के लिए साजिश रची.

अधिकारी ने बताया कि मामले में तीन बांग्लादेशियों मोहम्मद युसूफ खान, बीथी बेगम और सोजिब शेख एवं भारतीय रुहुल अमीन धल्ली को एनआईए पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और इस साल मार्च में इनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल की थी.

उन्होंने बताया कि जस्टिन के पैतृक और किराये के मकान की तलाशी करने के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान जस्टिन के मकान से दो लड़कियों को छुड़ाया गया है. भारत में वेश्यावृत्ति के लिए इन दोनों युवतियों को जस्टिन के सहयोगियों ने बांग्लादेश से अवैध तरीके से लाया था. एनआईए ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है.

Last Updated : May 24, 2020, 1:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details