दिल्ली

delhi

बेंगलुरु : एनआईए ने दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2020, 7:37 PM IST

एनआईए ने बेंगलुरु-बेस्ड आईएसआईएस मॉड्यूल के मामले में दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों संदिग्धों का संबंध आईएसआईएस के डॉ. अब्दुल रहमान से बताया जा रहा है. पूछताछ के लिए दोनों को 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया है.

terror-suspects
आईएसआईएस संदिग्ध

बेंगलुरु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तार किया है, जिनके नाम अहमद अब्दुल कादर और इरफान नासिर बताए गए हैं. दोनों आरोपियों को विशेष एनआईए अदालत में पेश दिया गया, जहां से दोनों को 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेज दिया गया.

बताया जा रहा है कि, दोनों का संबंध बेंगलुरु-बेस्ड आईएसआईएस मॉड्यूल से है. अहमद अब्दुल कादर चेन्नई में एक बैंक में बिजनेस एनालिस्ट है, जबकि इरफान नासिर बेंगलुरु में चावल व्यापारी है. दोनों संदिग्धों का संबंध आईएसआईएस से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए डॉ. अब्दुल रहमान से बताया जा रहा है.

एनआईए टीम द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले डॉ. रहमान बेंगलुरु के एमएस रमैया हॉस्पिटल में एक डॉक्टर के रूप में सेवा दे रहे थे. जांच के दौरान उन्होंने अहमद अब्दुल कादर और इरफान नासिर के नामों का खुलासा किया था.

डॉ. अब्दुल रहमान के बयान के आधार पर पुलिस ने 19 सितंबर, 2020 को केस दर्ज किया था. एनआईए ने अब बेंगलुरु में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल कादर और इरफान नासिर ने कुरान सर्किल नाम से एक ग्रुप बनाया था और मुस्लिमों को राष्ट्र-विरोधी बनने के लिए उकसाते थे. सूत्रों ने कहा कि दोनों आईएसआईएस और हिज्ब-उत-तहरीर संगठन के सदस्य थे. दोनों ने आईएसआईएस की मदद के लिए सीरिया जाने की तैयारी भी की थी.

यह भी पढ़ें- आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है बेंगलुरु : तेजस्वी सूर्या

अब्दुल रहमान ने आईएसआईएस ज्वॉइन करने में दोनों की मदद की थी. साथ ही सीरिया जाने की व्यवस्था की थी. आईएसआईएस ज्वॉइन करने के लिए आरोपी वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से मुस्लिमों से पैसा एकत्र करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details