दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पराली प्रबंधन को लेकर राष्ट्रीय किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

नई दिल्ली में आज पराली प्रबंधन को लेकर राष्ट्रीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन का मुख्य मुद्दा पराली प्रबंधन था. किसान कल्याण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने पढ़ें पूरी खबर...

पराली प्रबंधन को लेकर राष्ट्रीय किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

By

Published : Sep 9, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:48 AM IST

नई दिल्ली: कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा दिल्ली में आज पराली प्रबंधन को लेकर किसानों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इस आयोजन में पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली के 1000 से अधिक किसानों ने भाग लिया लेकिन अधिकतम उपस्थिति पंजाब की थी. पराली प्रबंधन इस सम्मेलन का मुख्य मुद्दा था.

इस सम्मेलन में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं , मसलन कस्टम हायरिंग सेंटर, अनुदान के बारे में बताया गया.

किसान कल्याण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने पराली प्रबंधन को लेकर कहा कि राष्ट्रीय स्तर का अधिवेशन इसलिए बुलाया गया है , इसके जरिए किसानों में जागरुकता लाना है.

पराली प्रबंधन को लेकर राष्ट्रीय किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

उन्होंने कहा कि पराली जलाने से प्रर्यावरण को नुकसान होता है लेकिन इससे ज्यादा खुद के खेत को ज्यादा नुकसान होता है. साथ ही दूसरे फसल के लिए अपनी जमीन को तैयार करने के लिए ये जलाने का काम शुरु हो गया था लेकिन बाद में इसने विकृत स्वरुप ले लिया था. अब जैसे ही सरकार ने इस समस्या के हल में रुचि लेना शुरु किया है तो इससे कई किसानों को भी फायदा हुआ है.

पराली प्रबंधन को लेकर राष्ट्रीय किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

कई किसानों ने खुद के साथ-साथ पूरे गांव को पराली जलाने से मुक्त कर दिया. उन्होंने कहा इस सम्मेलन का मकसद पूरे देश के किसानों को यह संदेश देना है कि आने वाले समय में पूरे देश में पराली जलाने से मुक्त वातावरण को खड़ा करना है.

पढ़ें:राजस्थान : बाबा रामदेव के मंदिर से लौट रही थीं 3 महिलाएं, पिकअप ने रौंदा, CCTV में कैद घटना

उन्होंने कस्टम हाइरिंग सेंटर पर कहा कि हमारे यांत्रिकी विभाग की ओर से मशीनों की बैंक लगाए जा रहा है. ये मुख्य रुप से उन किसानों के लिए है जिनके पास खुद का अगर कोई यंत्र नही है तो वह किसान कस्टम हाइरिंग सेंटर जरुरतमंद यंत्र ले सकते हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details