दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस पारंपरिक अपराधी पार्टी है - कांग्रेस को आपराधिक पार्टी करार दिया

राहुल ने PM मोदी के लिए 'प्राइम टाइम मिनिस्टर' लिखा इसके जवाब में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने कहा 'हिस्ट्रीशीटर पार्टी है कांग्रेस'

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

By

Published : Feb 22, 2019, 11:01 PM IST

कांग्रेस पार्टी ने पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर पीएम मोदी के लिए 'प्राइम टाइम मिनिस्टर' शब्द लिखा.इसके बादकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

नकवी ने कहा है कि आतंकवादी और देश की सुरक्षा के प्रति शैतानी मानसिकता रखने वाले लोग बचेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कांग्रेसहमेशा से सवाल उठाती रही है.

मीडिया कर्मियों से बात करते केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय मंत्रीनकवी ने कांग्रेस को 'प्रोफेशनल, ट्रैडिशल और हिस्ट्रीशीटर आपराधिक' पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि राहुल सोनिया गांधी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

नकवी ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयीके कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि सोनिया जी ने कारगिल युद्ध के बाद सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा कि तत्कालीन फुटेज में देखा जाना चाहिए कि सोनिया जी ने कैसीभद्दी और घटिया भाषा का इस्तेमाल किया था.

बता दें कि कांग्रेस पिछले दोदिनों से लगातार पीएम मोदी पर सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि 14 फरवरी को जब पुलवामा में आतंकी हमले हुए उसके करीब दो घंटे बाद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे.

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में पीएम मोदी के 14 फरवरी की शाम उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम के लिए शूटिंग करने की बात सामने आई है. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने#PhotoShootSarkarके साथ ट्विटर पर पीएम मोदी पर सवाल खड़े किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details