दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 1, 2019, 2:14 PM IST

ETV Bharat / bharat

हॉक एडवांस्ड जेट विमान उड़ाने वाली पहली महिला बनीं मोहना सिंह

फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा वायु सेना अड्डे पर एयरक्राफ्ट की 4 सैन्य उड़ान पूरी करने के साथ ही दिन में हॉक एडवांस्ड जेट विमान उड़ाने वाली पहली महिला लड़ाकू पायलट बन गईं हैं.

मोहाना सिंह ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली: फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह हॉक एडवांस्ड जेट विमान से उड़ान भरने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा एयर फोर्स स्टेशन में उपलब्धि हासिल की.

रक्षा मंत्रालय से जारी बयान

रक्षा मंत्रालय से जारी एक बयान कर कहा है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा वायु सेना अड्डे पर एयरक्राफ्ट की 4 सैन्य उड़ान पूरी करने के साथ ही दिन में हॉक एडवांस्ड जेट विमान उड़ाने वाली पहली महिला लड़ाकू पायलट बन गईं हैं.

बता दें कि मोहना दो अन्य महिलाओं भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ जून 2016 में लड़ाकू धारा में शामिल हुईं थी. मोहना ने हवा से हवा में और हवा से जमीन पर लड़ाकू मिशन के दौरान उड़ान भरना शामिल है.

पढ़ें- बालाकोट हमला: मिराज-2000 ही नहीं, सुखोई-30 की भी रही अहम भूमिका

प्रशिक्षण के दौरान मोहना को रॉकेट, बंदूकों की गोलीबारी और हाई कैलिबर बम गिराना शामिल है इसके अलावा उन्होंने वायु सेना स्तर की उड़ान प्रशिक्षणों में भी भाग लिया है.

बयान में कहा गया है कि मोहना को 500 घंटे की उड़ान का अनुभव है जिनमें 380 घंटे हॉक एकके 132 जेट की उड़ान शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details