दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आजम खान का विवादित बयान, कुछ गलत किया होता तो मोदी जी कुतुबमीनार पर टांग देते - नरेंद्र मोदी पर आजम खान की टिप्प्णी

आजम खान ने नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि मुझे बहुत सताया गया है. पढ़ें आजम खान का पूरा बयान

मीडिया से बात करते आजम खान

By

Published : Apr 23, 2019, 4:16 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 6:42 PM IST

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा है कि अगर कुछ गलत किया होता तो मोदी मुझे कुतुबमीनार पर टांग देते.

मीडिया कर्मियों से बात करते सपा नेता आजम खान

बता दें कि आजम खान पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश के शाहबाद में उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट जया प्रदा पर टिप्पणी की थी.

आजम खान ने कहा कि मेरे खोले गए विश्वविद्यालय पर कड़ी नजर है. उन्होंने कहा कि पांच साल में सुई की नोक के बराबर भी गलत काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत सताया गया है.

ये भी पढ़ें: आजम खान और मेनका गांधी पर EC की सख्त कार्रवाई, चुनाव प्रचार करने पर आंशिक रोक

सपा नेता आजम खान रामपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट जया प्रदा पर भी कई मौकों पर अभद्र टिप्पणी की है.

जया प्रदा पर टिप्पणी के मामले में आजम खान को 72 घंटों के लिए प्रतिबंधित भी किया जा चुका है. चुनाव आयोग ने आजम पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में चुनाव प्रचार, रैली और साक्षात्कार देने से प्रतिबंधित किया था.

Last Updated : Apr 23, 2019, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details