नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच गठबंधन पर मोहर भले ही लग गई हो लेकिन कांग्रेस को अभी भी भाजपा और शिवसेना के गठबंधन का इंतजार है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस के नेता विजय वाडेट्टीवार ने कहा हम कि भाजपा और शिवसेना के गठबंधन का इंतजार कर रहे हैं.ताकि कुछ ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा जा सके जो चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार का मुकाबला कर सकें.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है.
ईटीवी भारत से बात करते विजय वाडेट्टीवार कांग्रेस नेता ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों पर अपना फैसला कर लिया है. जबकि बाकीबची सीटों के लिए भी मुंबई में जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा.
वाडेट्टीवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में हम मजबूत स्थिति में हैं .लेकिन हमें डराने के लिए मोदी सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार ईडी का इस्तेमाल कर शरद पवार को डरा रही है लेकिन, हम जेल जाने से डरने वाले नहीं हैं.
पढ़ें-शरद पवार ED के समक्ष 27 सितंबर को पेश होंगे
उन्होंने कहा कि वो शरद पवार पर ईडी द्वारा की जी रही कार्रवाई को महाराष्ट्र में चुनावी मुद्दा बनाएंगे.