त्रिची (तमिलनाडु) : केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना महामारी से बचाव के लिए कई एहतियाती कदम उठा रही हैं. कोरोना पर अफवाह न फैलाने की अपील भी की जा रही है और इस पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. लेकिन कुछेक लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
तमिलनाडु : पीएम मोदी के लिए अभद्र वीडियो शेयर करने पर तीन नाबालिग गिरफ्तार - minors arrested for defaming pm modi
केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना महामारी से बचाव के लिए कई एहतियाती कदम उठा रही हैं. कोरोना पर अफवाह न फैलाने की अपील भी की जा रही है और इस पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. लेकिन कुछेक लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जानें क्या है पूरा मामला...
डिजाइन इमेज
इस बीच टिकटॉक वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के आरोप में तमिलनाडु के त्रिची जिले के तीन लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों लड़के नाबालिग बताए जा रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जांच में पाया गया कि वीडियो बनाने वाले तीनों लड़के बेमनगर इलाके के हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.