दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अल्पसंख्यक आयोग को तीन वर्षों में मिलीं पांच हजार शिकायतें

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की ओर से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2016-17 से 2018-19 के दौरान कुल 5003 शिकायतें मिलीं हैं, जिनमें से 4646 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया. जानें विस्तार से...

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

By

Published : Oct 20, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 4:27 PM IST

नई दिल्ली : देश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों से पिछले तीन वर्षों में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष करीब पांच हजार शिकायतें मिली हैं. इन शिकायतों में 55 फीसदी कानून कानून-व्यवस्था से जुड़ी थीं, जिनमें करीब 75 फीसदी शिकायतें मुस्लिम समुदाय से आईं.

दरअसल आयोग की ओर से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2016-17 से 2018-19 के दौरान कुल 5003 शिकायतें मिलीं है, जिनमें 4646 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया.

अल्पसंख्यक आयोग को इस दौरान जो 5003 शिकायतें मिलीं हैं, उनमें सबसे अधिक 3703 शिकायतें मुस्लिम समुदाय से मिलीं.

उल्लेखनीय है कि मुस्लिम समुदाय के बाद सबसे ज्यादा 340 शिकायतें सिख और 338 शिकायतें ईसाई समुदाय के लोगों की तरफ से आईं. देश के करीब 50 हजार की आबादी वाले पारसी समुदाय से इन तीन वर्षों में सिर्फ नौ शिकायतें मिलीं. शेष शिकायतें अन्य अल्पसंख्यक समुदायों से आईं.

वहीं आयोग का कहना है कि अल्पसंख्यक समुदायों की ओर सबसे ज्यादा शिकायतें उसे कानून-व्यवस्था से संबंधित मिलीं. इन तीन वर्षों के दौरान आयोग के समक्ष देशभर से कानून-व्यवस्था से जुड़ी 2860 शिकायतें आईं.

इसे भी पढे़ं - इस्लामिक आतंकियों के लिए ईसाई लड़कियां आसान निशाना, NCM ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

अल्पसंख्यक आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने से कहा, 'अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की तरफ से सबसे ज्यादा शिकायतें कानून-व्यवस्था से जुड़ी होती हैं और इनमें भी पुलिस को लेकर ज्यादा शिकायतें आती हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमारी कोशिश होती है कि शिकायतें मिलने पर संबंधित प्रशासन से सम्पर्क कर मामले में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. कानून-व्यवस्था से जुड़े बड़े मामलों में आयोग मौके पर अपनी टीम भी भेजता है.'

गौरतलब है कि आयोग के अनुसार गत तीन वर्षों में सरकारी सेवाओं से जुड़ी 424, शिक्षा से जुड़ी 277 और धार्मिक अधिकारों से जुड़ी 184 शिकायतें भी मिलीं.

Last Updated : Oct 20, 2019, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details