दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकवाद का 'शिल्पकार' और 'निर्यातक' है पाकिस्तान : विदेश राज्य मंत्री - v murlidharan on pakistan

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने पाकिस्तान पर आतंकवाद का 'शिल्पकार' और 'निर्यातक' होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'हमने दिखा दिया है कि भले भारत अहिंसा, धैर्य और आदर-सत्कार की धरती है, लेकिन अपने लोगों की हिफाजत के लिए हम कठोर कदम उठाएंगे.' पढ़ें खबर विस्तार से...

minister-of-state-v-murlidharan-over-pakistan-terrorism
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन

By

Published : Jan 29, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:56 AM IST

नई दिल्ली : विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने पाकिस्तान पर आतंकवाद का 'शिल्पकार' और 'निर्यातक' होने का आरोप लगाया है.

वी. मुरलीधरन ने रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) में बुधवार को भारत की पहले पड़ोस नीति क्षेत्रीय धारणा विषय पर आयोजित 12 वें दक्षिण एशिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने अपने पड़ोसियों को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि आतंकी हमलों पर वह चुप नहीं रहेगा और कठोर कदम उठाएगा.

पाकिस्तान का नाम लिए बिना केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमारे एक पड़ोसी देश ने अपने क्षेत्रीय संवाद के पहलू के तौर पर स्वेच्छा से आतंकवाद को अपनाया है.'

उन्होंने कहा, 'आतंकवाद पर भारत की समान प्रक्रिया ने उन देशों के बारे में हमारी नीति को बेहतर तरीके से उजागर किया है, जो आतंकवाद को अपनी विदेश नीति के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. हमने स्पष्ट कर दिया है कि नया भारत अपनी सरजमीं पर आतंकी हमलों को चुपचाप नहीं झेलता रहेगा.'

पढ़ें :सेना प्रमुख ने कहा- बीटीसी चुनाव खत्म हो जाएं, तो सैनिकों को कम कर देंगे

मुरलीधरन ने कहा, 'हमने दिखा दिया है कि भले भारत अहिंसा, धैर्य और आदर-सत्कार की धरती है, लेकिन अपने लोगों की हिफाजत के लिए हम कठोर कदम भी उठाएंगे.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी ऐसा देश नहीं है, जिसने आतंकवाद की चुनौती का सामना ना किया है. इस वजह से अनगिनत जानें गई हैं.

उन्होंने कहा कि केवल एक देश है, जिसने स्वेच्छा से अपने क्षेत्रीय संवाद के पहलू के तौर पर आतंकवाद को अपनाया है. उन्होंने कहा, 'यह (पाकिस्तान) इसका केंद्र, शिल्पकार और निर्यातक बन गया है.

मुरलीधरन ने कहा, 'कट्टरता आतंकवाद का अटूट हिस्सा है, यह सीमाएं नहीं जानता और राष्ट्रीयता की पहचान नहीं करता. उस संदर्भ में आतंकवाद की एक बड़ी वजह कट्टरता हमारे क्षेत्र में बढ़ रही है और हम सबको इसके खिलाफ हाथ मिलाना होगा.'

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details