महासमुंद: प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. बस प्रवासी मजदूरों को मुंबई से लेकर पश्चिम बंगाल के मैत्रीपुर जा रही थी. बस एनएच-53 पर कुहरी और छछान के बीच पलट गई. हादसे 12 लोग घायल हैं. वहीं एक का पैर फैक्चर हो गया है. बताया जा रहा है कि बस में 26 लोग सवार थे.
छत्तीसगढ़ से बंगाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 लोग घायल - छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा
प्रवासी मजदूरों को ले जा रही बस छत्तीसगढ़ में हादसे का शिकार हो गई है. मुंबई से पश्चिम बंगाल ले जा रही बस महासमुंद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं.
महासमुंद में सड़क हादसा
जानकारी के अनुसार ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे बस से गंतव्य स्थान पर भेजने का इंतजाम किया जा रहा है. बता दें कि अपने राज्य लौटने के दौरान सड़क हादसे की लगातार खबरें आ रही है. बीते दिनों सड़क दुर्घटना में राजनांदगांव के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई थी.