अनंतनाग :अनंतनाग में एक मेडिकल छात्र सादत मोही-उद-दीन भट ने युवाओं को कश्मीरी संस्कृति की ओर आकर्षित करने के लिए कश्मीरी भाषा और कश्मीरी सूफी कविता पर एक पॉडकास्ट शुरू किया है.
छात्र का कहना है, मैं चाहता हूं कि हर कोई कश्मीरी भाषा और कश्मीरी सूफी कविता को सुनें. कुछ श्रोता अमेरिका, जर्मनी और स्पेन में भी इसे सुनते हैं.
पढ़ें : दिल्ली सरकार से बकाया पैसे मांगने के लिए एमसीडी ने लगवाए होर्डिंग
'आओ उन्हें याद करें'
मैंने एक पॉडकास्ट 'आओ उन्हें याद करें' शुरू किया है. लोग इसे पसंद कर रहे हैं. मैं कश्मीरी और उर्दू में कविताएं लिखता हूं. एक बार जब मैंने इसे यूट्यूब पर अपलोड किया, तो इस पर लोगों द्वारा मुझे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लोगों ने इसे काफी सराहा.
मैं चाहता हूं कि दुनिया में हर कोई कश्मीरी भाषा और कश्मीरी सूफी कविता को सुने.