दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA से असम में अधिकतम 5.42 लाख लोगों को लाभ : हेमंत - नागरिकता संशोधन अधिनियम से लाभान्वित होंगे

असम भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम सरकार के एक अनुमान के अनुसार अधिकतम पांच लाख 42 हजार लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम से लाभान्वित होंगे. लाभान्वितों की संख्या इससे कम भी हो सकती है. पढे़ं पूरा विवरण..

etvbharat
असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा

By

Published : Dec 17, 2019, 3:56 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 7:43 PM IST

गुवाहाटी : असम के वित्त मंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) से राज्य में ज्यादा से ज्यादा पांच लाख 42 हजार लोगों को फायदा होगा.

प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि एक करोड़ से अधिक लोगों को इस अधिनियम को लाभ मिलेगा और बांग्लादेश से और अधिक संख्या में लोग आएंगे .

हेमंत बिस्वा ने कहा कि कांग्रेस और कृषक मुक्ति संग्राम के सदस्य राज्य में और गुवाहाटी में हिंसा में लिप्त पाये गए हैं . उन्होंने कहा कि संसद में यह विधेयक पारित होने के बाद राज्य में जारी हिंसक प्रदर्शन का केंद्र गुवाहाटी रहा है.

पढ़ें :CAA विरोध LIVE : तमिलनाडु में DMK का प्रदर्शन, बंगाल में सड़क पर फिर उतरेंगी ममता

सरमा ने कहा, 'हालांकि, इस समय हम नहीं जानते कि वे अपने व्यक्तिगत स्तर पर हिंसा में शामिल हैं अथवा सांगठनिक स्तर पर. इसकी एक विस्तृत जांच की जाएगी.'

वित्त मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि असम सरकार के एक अनुमान के अनुसार अधिकतम पांच लाख 42 हजार लोग इस अधिनियम से लाभान्वित होंगे. लाभान्वितों की संख्या इससे कम भी हो सकती है.'

आंकड़ों के स्रोत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी में जिन लोगों के नाम शामिल नहीं है, उनका आकलन करने के बाद यह आंकड़ा सामने आया है.

Last Updated : Dec 17, 2019, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details