चंडीगढ़ : पंजाब के जालंधर में पुलिस द्वारा रोके जाने पर एक व्यक्ति ने कार के बोनट पर एएसआई को घसीटा. कुछ दूर जाने के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया गया.
जांच अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि नाके की तरफ बढ़ रही कार को रोका गया पर ड्राइवर ने कार नहीं रोकी. यह देख नाके पर तैनात एएसआई मुल्कराज कार के बोनट पर चढ़ गए. वह कार एएसआई को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गई. मामले की जांच की जा रही है.
ड्राइवर की पहचान अनमोल मेहमी के रूप में हुई है. अनमोल और उसके पिता परमिंदर कुमार (कार मालिक) के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. यह जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने दी है.
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाया गया है. इसी के चलते सड़क पर चेकिंग चल रही थी. बता दें पंजाब में 480 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से 90 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 19 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.
पढ़ें-260 किलोमीटर दूर पैदल ही घर जाने को मजबूर दिव्यांग