दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा पर ममता का निशाना, 'हमसे टकराने वाले चूर-चूर हो जाएंगे' - mamata targets modi

कोलकाता के एक कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से वे ईवीएम पर कब्जा किए हैं, उतनी ही जल्दी चले भी जाएंगे.

ममता बनर्जी .(मुख्यमंत्री, प.बंगाल)

By

Published : Jun 5, 2019, 12:27 PM IST

नई दिल्ली/कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सभी धर्मों के बारे में अपनी राय रखी. साथ ही ईवीएम के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि देश के चार मुख्य धर्म हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के विषय में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, और सिखों का नाम है बलिदान. ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान.

ममता ने कहा कि हमे इस हिंदुस्तान की रक्षा करनी है और जो हमसे टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा. यह हमारा नारा है. इस दौरान उन्होंने उर्दू का एक शेर सुनाया. उन्होंने कहा, मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है.

ममता ने नाम लिए बिना बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सूर्य का उदय होता है तो उसकी किरण तकलीफदेह होती है, लेकिन वह अंत में समाप्त हो जाता है.

'डरे नहीं, जितनी तेजी से इन्होंने ईवीएम पर कब्जा किया है उतनी ही तेज गति से चले भी जाएंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details