कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पैरा-टीचर्स पर निशाना साधा. ममता ने कहा कि उन्हें प्रदर्शन करने के बजाए छात्रों को पढ़ाना चाहिए.
पैरा-टीचर्स राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में अनुबंध पर पढ़ाते हैं. इन संविदा शिक्षकों ने वेतन में वृद्धि की मांग को ले कर हाल ही में नदिया के कल्याणी में विरोध प्रदर्शन किया था जिसके लिए उन्हें कथित तौर पर पुलिस की लाठियों का भी सामना करना पड़ा था.
बनर्जी ने सोमवार को हावड़ा में एक प्रशासनिक बैठक में कहा,'पैरा-टीचर्स को मालूम होना चाहिए कि मैं उनका आदर करती हूं. आप युवा पीढ़ी को शिक्षित करते हैं. पर क्या आपको प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए कक्षाएं लेना बंद कर देना चाहिए और काले बैज पहनने चाहिए?'
पढ़ें: चंद्रमा की सबसे बाहरी कक्षा में चंद्रयान-2 ने किया प्रवेश