भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार मंगलवार को होने की उम्मीद है.अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार यानी की आज दोपहर में किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल का आकार छोटा होगा और फिलहाल इसमें शामिल होने वाले मंत्रियों की वास्तविक संख्या का पता नहीं चल पाया है.
वहीं, भाजपा सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में फिलहाल पांच-छह सदस्यों को ही शामिल किया जायेगा.इन मंत्रियों में सिंधिया गुट के दो विधायक भी शपथ ले सकते हैं. इन मंत्रियों को गृह, पेयजल, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य मंत्रालय दिया जा सकता है.
शिवराज कैबिनेट का आज हो सकता है गठन, सिंधिया के दो विधायक ले सकते हैं शपथ - शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की शपथ के बाद आज उनके मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलायी जाएगी. शिवराज ने 23 मार्च को चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण किया था. मंत्रिमंडल में फिलहाल पांच-छह सदस्यों को ही शामिल किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
इन मंत्रियों में खासतौर से पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह इसके साथ ही सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक तुलसी सिलावट, प्रदुमन सिंह तोमर या गोविंद राजपूत भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं बिसाहू लाल सिंह भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण किया था.
कोविड-19 महामारी के चलते लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के एक दिन पहले चौहान ने अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके शपथ लेने के दूसरे दिन 24 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के बाद वह मंत्रिमंडल का अब तक गठन नहीं कर सके हैं.