कासरगोड: कयूर चेरियक्कारा गांव के शिक्षक एम. महेशकुमार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. एल.पी. स्कूल में पढ़ाने वाले महेश कुमार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले केरल के एकमात्र शिक्षक हैं.
पिछले 21 वर्षों में, महेश कुमार ने नए दृष्टिकोण के साथ रचनात्मक शिक्षण के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में कई उदाहरण पेश किए हैं.
महेश कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जैसे बीआरसी प्रशिक्षक जैसे विभिन्न पदों पर उल्लेखनीय काम किया है.