लखनऊः उत्तरप्रदेश के बलिया में गंगा नदी एक बार फिर उफान पर हैं. जिले के बैरिया तहसील के केहरपुर गांव में सालों पहले बनी पानी की टंकी चंद सेकेंड में गंगा में समा गई. इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय के अवशेष भवन भी गंगा की कटान के जद में आ गए. लगातार हो रही कटान से ग्रामीणों में भय बना हुआ है.
सितंबर के महीने में गंगा एक बार फिर उफान पर हैं, जिस कारण लगातार नदी किनारे बसे इलाकों में कटान जारी है. पिछले कुछ दिनों में गंगा ने कई मकान और एक सरकारी स्कूल को अपने आगोश में समा लिया था, जिसके बाद पानी के स्तर में कमी होने से लोगों ने राहत की सांस ली थी.