दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE NEWS अपडेट: महाराष्ट्र सरकार ने महिला IAS से मांगा स्पष्टीकरण, महात्मा गांधी पर किया था ट्वीट

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jun 3, 2019, 7:30 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 6:05 PM IST

2019-06-03 16:36:59

महिला आईएएस अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

महाराष्ट्र सरकार ने महिला आईएएस अधिकारी से ट्वीट पर जवाब मांगा.

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने महात्मा गांधी पर विवादास्पद ट्वीट करने वाली पर IAS अधिकारी निधि चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें, महिला आईएएस के ट्वीट के बाद विवाद बढ़ गया था, जिसके बाद कांग्रेस और एनसीपी ने आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने निधि चौधरी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. निधि का बीएमसी कार्यालय से जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग में तबादला कर दिया गया है.

पढ़ें पूरी खबर: महात्मा गांधी पर महिला IAS अधिकारी का ट्वीट, कांग्रेस-एनसीपी ने की निलंबित करने की मांग

2019-06-03 13:30:25

NSA अजित डोभाल को मिलेगा कैबिनेट मंत्री का दर्जा, बने रहेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

अजित डोभाल.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का निर्णय किया गया है. वे पांच साल तक  अपने पद पर बने रहेंगे.

 अजीत डोभाल प्रधानमंत्री मोदी के पिछले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे.जानकारी के मुताबिक इस खबर के बाद डोभाल गृह मंत्रालय के लिए निकल चुके हैं. 

2019-06-03 13:04:00

केजरीवाल का ऐलान: दिल्ली में मेट्रो और बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा

दिल्ली के सीएम केजरीवाल का ऐलान

नई दिल्ली.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए महिलाओं को मेट्रो, डीटीसी और कलस्टर बसों में फ्री यात्रा कराने का तोहफा दिया है. सीएम ने इसका सारा भरपाई दिल्ली सरकार करेगी. 
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को दिल्ली में नि:शुल्क यात्रा कराने का फैसला किया है. 
महिलाओं को फ्री यात्रा देने में डीएमआरसी को होने वाले नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो महिलाएं टिकट लेने में सक्षम हैं वो टिकट ले सकती हैं. 

2019-06-03 12:45:49

स्मृति ने महिला बाल विकास और रविशंकर प्रसाद ने संभाला कानून मंत्री का कार्यभार

रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी ने संभाला पदभार.

नई दिल्ली. सोमवार को बीजेपी के दो बड़े कद्दावर नेता रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी ने औपचारिक रूप से अपना-अपना मंत्रालय संभाल लिया है. 

एक तरफ स्मृति ने आज महिला बाल-विकास  मंत्रालय का पदभार संभाला तो वहीं दूसरी तरफ पटना साहिब से जीत कर आए बीजेपी के कद्दावर नेता रविशंकर प्रसाद ने कानून मंत्री का कार्यभार संभाला.

बता दें कि स्मृति ईरानी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही गढ़ अमेठी में करारी मात दी है. 

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार के पटना साहिब संसदीय सीट से भारी मतों से हराया. 
 

2019-06-03 12:17:22

वाड्रा को लंदन जाने की नहीं मिली इजाजत, विदेश यात्रा की मिली अनुमति

नई दिल्ली: सीबीआई की विशेष अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को इलाज के लिए छह सप्ताह की विदेश यात्रा की अनुमति दी है. हालांकि कोर्ट ने उन्हें लंदन जाने की अनुमति नहीं दी है. 
कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को अमेरिका और नीदरलैंड जाने की अनुमति दी है. वाड्रा ने लंदन की अपनी यात्रा का अनुरोध वापस ले लिया
 

2019-06-03 09:43:53

साइकिल पर मंत्रालय पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन, संभाला कार्यभार

स्वास्थ्य मंत्री साइकिल से पहुंचे

नई दिल्ली. स्वास्थ्यमंत्री डाक्टर हर्षवर्धन ने आज से औपचारिक तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान वे साइकिल पर सवार होकर मंत्रालय पहुंचे.
 

2019-06-03 08:09:40

LIVE NEWS: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सियाचिन जाएंगे, सुरक्षा का लेंगे जायजा

राजनाथ सिंह आज श्रीनगर जाएंगे.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज सियाचिन ग्लेशियर और श्रीनगर का दौरा करेंगे. यहां वे आतंकवाद निरोधक अभियान और सीमाओं पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे.

रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत भी होंगे. 

पूरी खबर पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सियाचिन, श्रीनगर जाएंगे, सुरक्षा का लेंगे जायजा

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंह रक्षा मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद पहली यात्रा में सबसे पहले सियाचिन ग्लेशियर जाएंगे जिसे दुनिया का सबसे खतरनाक युद्धक्षेत्र कहा जाता है. यहां वह फील्ड कमांडरों और जवानों के साथ बातचीत करेंगे.
 

2019-06-03 07:15:07

LIVE NEWS-03-06-2019: शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

शोपियां में एनकाउंटर

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक एक आतंकी को सेना ने ढेर कर दिया है. 
शोपियां के मोलू-चित्रगाम में जारी एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है. 
पूरी खबर पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Last Updated : Jun 3, 2019, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details