देहरादून : उत्तराखंड में वन तस्करों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. हर दिन जंगलों से तस्करी की खबरें सामने आती रहती है. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के खटीमा उपवन प्रभाग की किलपुरा रेंज से आया है. जहां वन तस्कर बेशकीमती खैर की लकड़ी चोरी करके ले जा रहे थे. वहीं, जब वनकर्मी ने तस्करों को रोकने का प्रयास किया, तो तस्करों ने उसे अपने वाहन से कुचलने की कोशिश की.
इस घटना में किसी तरह फॉरेस्ट वॉचर त्रिलोक सिंह ने अपनी साइकिल से कूदकर अपनी जान बचाई. ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर वन तस्कर गाड़ी मौके पर ही छोड़कर भाग निकले.