दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीडियो से भाजपा बेनकाब हो गयी : कुमारस्वामी - kumaraswamy on viral video of cm yediyuruppa

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा का एक वीडियो हाल में वायरल हो गया है, जिसमें वो कथित तौर पर कह रहे हैं कि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के विधायकों को अमित शाह के इशारे पर मुंबई में रखा गया था. इसके बाद कांग्रेस और जेडी (एस) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 2, 2019, 10:25 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के एक वायरल वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व जनता दल (एस) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने भाजपा पर निशाना साधा है. स्वामी ने कहा कि इस वीडियो से भाजपा बेनकाब हो गयी है.

इस वीडियो में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के अंतिम दिनों में दोनों पार्टियों के बागी विधायकों को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की निगरानी में ही मुंबई में रखा गया.

वायरल हुए इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने वीडियो के तथ्यों के आधार पर अदालत में एक याचिका दायर करने का निर्णय किया है.

बेंगलुरु प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम के दौरान कुमारस्वामी ने पत्रकारों से कहा, 'हमने पहले ही तय कर लिया है कि उसमें (साझा किये गये वीडियो में) जो भी सामग्री है, हम अदालत में याचिका दायर करने जा रहे हैं.

पढ़ें-कांग्रेस का येदियुरप्पा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप, मोदी-शाह से जवाब मांगा

कुमारस्वामी ने अयोग्य ठहराये गये विधायकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर मामले का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि इन विधायकों ने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है.

ये सभी अयोग्य विधायक पांच दिसम्बर को प्रस्तावित उपचुनाव लड़ना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details