दिल्ली

delhi

By

Published : May 30, 2020, 11:34 AM IST

Updated : May 30, 2020, 12:54 PM IST

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल में हथियार कारखाने का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कुलटी में एक हथियार कारखाने का पता लगाया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

123
फोटो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने आसनसोल से सटे कुलटी में एक हथियार कारखाने का पर्दाफाश किया है.

एक कैदी से पूछताछ करने के बाद, एसटीएफ ने आसनसोल से सटे कुल्टी में हथियार कारखाने के बारे में पता लगाया. शुक्रवार की रात, एसटीएफ ने एक अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने इस काम में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

साथ ही पुलिस ने मौका-ए-वारदात से 350 सेमी ऑटोमैटिक 7 मिमी पिस्टल भी बरामद की.

गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम मोहम्मद इशार अहमद, मोहम्मद आरिफ, सूरज कुमार शॉ, उमेश कुमार शॉ, अरुण वर्मा हैं. सभी धनबाद के रहने वाले बताए जाते हैं.

पढ़ें : आसनसोल के टीएमसी पार्षद की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

हथियारों की फैक्ट्री के पीछे मुख्य अपराधी कौन हैं और क्या वे मुंगेर आर्म्स फैक्ट्री के इंजीनियर हैं? इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

बिहार का मुंगेर जिला अवैध हथियार के कारखानों के लिए जाना जाता है. यहां जो लोग देसी हथियार बनाते हैं. उन्हें स्थानीय लोग इंजीनियर्स कहते हैं. इंजीनियर्स शब्द को यहां कोड वर्ड के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जाता है.

Last Updated : May 30, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details