बेंगलुरुः कर्नाटक में होने वाले उपचुनावों से पहले भाजपा के सामने मुश्कील खड़ी हो गई है. भाजपा नेता इस बात से नाराज हैं कि उपचुनावों के लिए अयोग्य घोषित कांग्रेस और जेडी(एस) के विधायकों के परिवारों को टिकट बांटने में प्रथमिकता दी जा रही है.
इसे लेकर होसकोटे सीट से भाजपा नेता शरथ बच्चे गोवड़ा ने स्थानीय नेताओं की एक बैठक बुलाई है. पार्टी के प्रमुख नेताओं को टिकट नहीं मिलने पर उनके कांग्रेस और जेडी(एस) में शामिल होने बात भी सामने आई है.
विरोध करने वाले नताओं में बड़े नाम जैसे, कट्टा सुब्रमन्य नायडू और यूबी बनाकर शामिल हैं.