जोधपुर : राजस्थान के रेगिस्तान में कल यानी 20 जनवरी से शुरू होने वाले युद्धाभ्यास की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. फ्रांस वायुसेना के लड़ाकू विमान राफेल के साथ वायु सैनिकों का दल मंगलवार शाम तक जोधपुर पहुंचेगा. भारतीय वायुसेना ने इस युद्धाभ्यास की तैयारियों को लेकर फोटो ट्वीट कर जारी किए हैं.
'डेजर्ट नाइट' की तैयारियां तेज, राफेल से राफेल के बीच होगा मुकाबला!
जोधपुर के वायुसेना स्टेशन पर बुधवार से शुरू हो रहे भारत और फ्रांस की वायुसेना के संयुक्त युद्धाभ्यास 'डेजर्ट नाइट' की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए मंगलवार को भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े मालवाहक ग्लोब मास्टर में युद्धाभ्यास से जुड़ी सामग्री पहुंची है. इसके अलावा लड़ाकू जहाजों का पहुंचना भी शुरू हो गया है.
इस युद्धाभ्यास में सबसे दिलचस्प मुकाबला राफेल से राफेल का होगा. फ्रांस में निर्मित राफेल लड़ाकू विमान पिछले साल भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे. अब भारतीय पायलट का मुकाबला फ्रांस के पायलट से होगा, जो लंबे समय से राफेल उड़ा रहे हैं. ऐसे में भारतीय पायलट को सीखने को बहुत कुछ मिलेगा. भारतीय वायुसेना ने राफेल को कितना परखा है, इस पर भी वायुसेना के अधिकारियों की नजर रहेगी.
यह भारत और फ्रांस के बीच होने वाले दो वर्षीय युद्धाभ्यास गरुड़ से अलग युद्धाभ्यास है. इस युद्धाभ्यास के लिए फ्रांस की ओर से करीब 174 वायु सैनिकों के साथ राफेल, एयरबस A330, मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट, A400 tacital ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भाग लेगा. जबकि भारत की ओर से मिराज 2000, सुखोई 30, राफेल, il-78 फ्लाइट रिफिलिंग एयरक्राफ्ट, अवॉक्स सहित अन्य विमान भाग लेंगे.