नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के तेजी से प्रसार को देखते हुए राष्ट्रव्यापी तालाबंदी का लगातार चौथी बार विस्तार किया गया है. हालांकि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई (मुख्य) 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोल दिया है.
लॉकडाउन बढ़ने के कारण कई छात्र जो पहले अपनी पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते थे, उन्हें देश में ही रहना होगा क्योंकि वे हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के कारण यात्रा नहीं कर सकते हैं.
कई देशों में महामारी फैलने के बाद वीजा प्रतिबंध भी लगाया. परिणामस्वरूप, बड़ी संख्या में छात्र देश में रहने और विदेश जाने का विचार छोड़ रहे हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) (मुख्य) 2020 के लिए एनटीए द्वारा खोला गया, ताकि यह अवसर उन छात्रों को भारतीय संस्थानों के लिए आवेदन करने में मदद करेगा.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से घोषणा की, 'जिन छात्रों ने विदेश में अध्ययन करने का विचार छोड़ दिया है, उनके लिए भारत में पढ़ाई करने का मौका है. हमने एनटीए जेईई (मुख्य) 2020 के माध्यम से छात्रों को लिए नए/पूर्ण ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का एक और अवसर दिया है.'
छात्र 24 मई तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जिसमें आवेदन फॉर्म शाम पांच बजे तक स्वीकार किए जाएंगे और शुल्क का भुगतान रात 11.50 बजे तक स्वीकार किया जाएगा. 18 से 23 जुलाई के बीच होने वाली जेईई (मेन्स) की तारीख पहले ही घोषित हो चुकी है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार अपरिवर्तित है.
आवेदन प्रक्रिया के आगे खुलने से इस वर्ष जेईई के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ जाएगी, क्योंकि पहले चरण में परीक्षण एजेंसी द्वारा 16,84,000 आवेदन स्वीकार किए जा चुके हैं.