दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 23 की मौत, मई तक 10 लाख किट होंगी तैयार : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस की ताजा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल सहित आईसीएमआर और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मीडिया को संबोधित किया. गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में डाक विभाग की अहम भूमिका है.

लव अग्रवाल
लव अग्रवाल

By

Published : Apr 17, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:07 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण और इसके मद्देनजर किए जा रहे उपायों की ताजा स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में डाक विभाग की अहम भूमिका है. उन्होंने बताया कि कई प्रदेशों में मोबाइल पोस्ट ऑफिस संचालित किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भी मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 23 लोगों की मौत हुई है.

  • पांच लाख किट राज्यों में बांटी गई.
  • पिछले 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए. 23 लोगों की मौत.
  • कोरोना के ग्रोथ रेट में 40 फीसदी गिरावट.
  • 1749 लोग ठीक हुए.
  • सभी कार्य टीके के विकास को गति देने पर केंद्रित हैं.
  • कोरोना से लड़ने के लिए प्लाज्मा थेरेपी, मोनोक्लोनल एंटीबॉडी पर काम.
  • पिछले सात दिनों में मामलों की दर 6.2 दिन हुई.
  • केंद्र शासित प्रदेशों में औसत दोगुनी दर से भी कम है.
  • भारत में मौत की दर से अन्य देशों से बहुत कम.
  • गुरुवार को 28 हजार 340 टेस्ट किए गए.
  • अब तक देश भर में तीन लाख 19 हजार जांच की जा चुकी हैं.
Last Updated : Apr 21, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details