दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डॉ. हर्षवर्धन ने चार राज्यों के CM को लिखे पत्र, स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से जुड़ने की अपील की

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. उन्होंने इनसे स्वास्थ संबंधी योजनाओं से जुड़ने का आग्रह किया है.

By

Published : Jun 5, 2019, 8:45 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. इसके माध्य से उनसे स्वास्थ संबंधी योजनाओं की ओर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है.

डॉ हर्षवर्धन ने पत्र के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) में शामिल होकर योगदान करने का आग्रह किया है.

केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडीशा के सीएम नवीन पटनायक, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.

बता दें, डॉ हर्षवर्धन दिल्ली की चांदी चौक लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे पिछली बार भी मोदी मंत्रीमंडल का हिस्सा था. इस बार वे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में पदभार संभाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details