दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP में शामिल हुए हरिंदर सिंह खालसा

आम आदमी पार्टी से सांसद हरिंदर सिंह खालसा आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

आप के सांसद हरिंदर सिंह भाजपा में शामिल हुए

By

Published : Mar 28, 2019, 3:30 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद हरिंदर सिंह खालसा पुरानी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामा है. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

आप के सांसद हरिंदर सिंह भाजपा में शामिल हुए


हालांकि आम आदमी में आने के तीन महीने बाद ही हरिंदर सिंह खालसा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया गया था.

पढ़ें:TRS सांसद जितेंद्र रेड्डी बीजेपी में शामिल

लोकसभा चुनाव करीब है लेकिन पार्टी के नेताओं का एक पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल होना जारी है.

इससे पहले अभिनेत्री जयाप्रदा ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन किया और उसके कुछ घंटों बाद ही उन्हें रामपुर से प्रत्याशी बना दिया गया.

खालसा का कहना है कि वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. वे नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की एक भी सीट नहीं आने देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details