दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आतिशी के आरोप निराधार', गंभीर के समर्थन में भज्जी-लक्ष्मण

गौतम गंभीर के खिलाफ आतिशी मार्लेना के आरोप पर दिल्ली में राजनीतिक बवाल मचा है. आतिशी ने दिल्ली महिला आयोग से शिकायत की है. दूसरी ओर क्रिकेटर हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण गंभीर के बचाव में आए हैं. उनका कहना है कि गंभीर ऐसे व्यक्ति नहीं हैं.

हरभजन सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : May 10, 2019, 3:28 PM IST

Updated : May 11, 2019, 8:47 AM IST

नई दिल्ली: भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने अपने साथी क्रिकेटर गौतम गंभीर का बचाव करते हुए कहा कि गंभीर किसी भी महिला से अश्लील बातें कर ही नहीं सकते.

हरभजन सिंह का बयान

गंभीर पर आरोप है कि उन्होंने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी को संबोधित कर अश्लील बातों वाले पर्चे बंटवाए हैं.

हरभजन ने कहा, 'गंभीर से जुड़े मद्दों को लेकर मैं भौंचक हूं. मैं जानता हूं कि वह कभी भी किसी महिला के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग नहीं कर सकता. वह जीते या हारे, यह अलग बात है लेकिन वह कभी इस तरह का इंसान नहीं रहा है.'

आपको बता दें कि आप प्रत्याशी आतिशी ने अरोप लगाए हैं कि गंभीर ने उनकी मर्यादा पर सवाल उठाने वाले पर्चे उनके संसदीय क्षेत्र मे बंटवाए हैं. हालांकि गौतम गंभीर ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

इस मामले पर गंभीर ने आतिशी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नाम मानहानि का नोटिस भी भेजा है.

आप में रह चुकी और अब भाजपा में शामिल शाजिया इल्मी ने भी गौतम गंभीर का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि वह आप पार्टी में रह चुकी हैं. मुझे पता है कि कैसे डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट काम करता है.

लक्षमण का बयान

वहीं, पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्षमण ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ' कल के घटनाक्रम के बारे में सुनकर हैरान हूं. मैं गंभीर को दो दशकों से जानता हूं, मैं उनकी ईमानदारी, चरित्र और महिलाओं के प्रति उनके सम्मान की गारंटी ले सकता हूं.

Last Updated : May 11, 2019, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details