बलिया :बलिया जिले में एक लड़की को सोमवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब वह अपने बैंक गई और उसे बताया गया कि उसके खाते में करीब 10 करोड़ रुपये हैं.
16 साल की सरोज ने संवादाताओं को बताया कि उसका साल 2018 से बांसडीह शहर में इलाहाबाद बैंक की एक शाखा में अकाउंट था और उसने कभी इतने पैसे नहीं देखे हैं. सरोज सीधे पुलिस स्टेशन गई और शिकायत दर्ज कराई.
उसने पुलिस को बताया कि कानपुर देहात के नीलेश कुमार नाम के एक व्यक्ति ने करीब दो साल पहले उसे फोन किया था और उससे अपने आधार कार्ड का विवरण और उसकी तस्वीर भेजने को कहा था, ताकि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धनराशि मिल सके.