नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 35-A का विषय फिर से गरमाया हुआ है, वहां की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 35-A के साथ छेड़छाड़ करना बारुद में आग लगाने जैसा होगा. यदि कोई हाथ अनुच्छेद 35-A को छूने की कोशिश करेगा तो न सिर्फ वह हाथ, बल्कि सारा शरीर जलकर राख बन जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के विशेष दर्जे से किसी तरह की छेड़छाड़ के प्रयास को रोकने के लिए वे अंतिम सांस तक लड़ेंगे.
गिरिराज सिंह ने कहा 35- A के नाम पर भड़काने का काम कर रही हैं महबूबा पढ़ें:महबूबा मुफ्ती बोलीं, अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती से लोगों में डर फैल रहा है
वहीं केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने महबूबा मुफ्ती पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती कश्मीर के लोगों को आर्टिकल 35-A के नाम पर भड़काने का काम कर रही हैं, PDP की सरकार हो या कांग्रेस की सरकार, इन लोगों ने जम्मू कश्मीर का विकास नहीं होने दिया है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती इन लोगों ने वोट के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का हमेशा इस्तेमाल किया है.
पढ़ें:अनुच्छेद 35 ए से छेड़छाड़ करना बारूद में आग लगाने जैसा होगा : महबूबा मुफ्ती
गिरिराज सिंह ने कहा कि कई ऐसे विपक्ष के सियासी दल हैं जो कश्मीर का विकास नहीं चाहते, आर्टिकल 35-A सहित कई मुद्दों पर वहां के लोगों को गुमराह करते रहते हैं और डराते हैं, जम्मू कश्मीर में काफी विकास की संभावनाएं हैं, यह दूसरा स्विट्जरलैंड बन सकता है अगर इनमें फारुख अब्दुला, महबूबा मुफ्ती जैसे लोग बाधक न बनें.
बता दें मोदी सरकार ने कश्मीर घाटी में करीब 10000 अतिरिक्त जवानों को भेजने का आदेश दिया है, कुछ लोग कश्मीर में 100 अतिरिक्त कंपनियां भेजने को आर्टिकल 35-A को भंग करने से पहले केंद्र की तैयारी के रूप में देख रहे हैं तो कई कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों में तेजी लाने के लिए.