दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तरी कश्मीर में मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, पांच आतंकवादी भी मारे गए - jammu kashmir

एक तरफ पूरा विश्व कोरोना से जंग लड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कश्मीर में सीमापार से आए कुछ आतंकियों ने देश को फिर से दहलाने की कोशिश की है.

photo
photo

By

Published : Apr 6, 2020, 8:03 AM IST

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ कर आए एक आतंकवादी समूह और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए. एनकाउंटर में पांच आतंकवादी भी मारे गए हैं.

अधिकारियों ने रविवार की रात यह जानकारी दी.

श्रीनगर में एक रक्षा प्रवक्ता ने पहले कहा था कि सेना के तीन जवान केरन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हैं। यह क्षेत्र कुपवाड़ा जिले में आता है.

हालांकि, बाद में अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में पांच सैनिक शहीद हो गए. तीन और चार अप्रैल की दरम्यानी रात से चल रहे इस ऑपरेशन में पांच आतंकवादी भी मारे गए.

उन्होंने बताया कि समझा जाता है कि आतंकवादियों ने शमसबरी रेंज से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था और सेक्टर के पोसवाल इलाके में 'गुर्जर ढोक' (खानाबदोशों का अस्थायी आश्रय) में छिपे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details