दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नोटबंदी पर चुनाव लड़ कर दिखाएं नरेंद्र मोदी, प्रियंका ने दी चुनौती - राहुल गांधी

रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी

By

Published : May 8, 2019, 8:28 AM IST

Updated : May 8, 2019, 9:55 PM IST

2019-05-08 21:50:43

30 मई को होगी केस की अगली सुनवाई

30 मई को होगी अगली सुनवाई

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक से जुड़ी आर्थिक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग  के मामले में आरोपी है. भारत सरकार उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें कर रही है.

ये भी पढ़ें: नीरव मोदी पर MEA का बयान, कहा- प्रत्यर्पण के लिए उठाएंगे हर जरुरी कदम

ताजा आदेश के मुताबिक नीरव मोदी के केस में वेस्टमिंस्टर कोर्ट आगामी 30 मई को सुनवाई करेगी.

2019-05-08 21:48:53

नीरव मोदी केस की सूचना

लंदन की एक अदालत से नीरव मोदी को बड़ा झटका लगा है. वे 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में आरोपी हैं.

नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने तीसरी बार नीरव मोदी की याचिका खारिज की है.

ये भी पढ़ें: नीरव मोदी, मेहुल चोकसी की लक्जरी कारों की नीलामी 3.29 करोड़ रुपये में हुई: ईडी

बुधवार को ब्लू शर्ट और पैंट पहने नीरव मोदी (48) एमा अर्बुथनॉट की कोर्ट में पेश हुए. वे एक शीशे की केबिन में बैठे देखे गए, जहां उनके मामले की सुनवाई की गई.

2019-05-08 21:33:00

कांग्रेस कैंडिडेट विजेंद्र सिंह के लिए समर्थन मांगने उतरीं प्रियंका

रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी

विजेंद्र सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी पर लगातार हमलावर दिखे हैं. उन्होंने एक बयान में बीजेपी पर सेना का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें: आतंक के मुद्दे को ना भुनाएं मोदी, मैं मोहब्बत की राजनीति करने आया हूं: विजेंद्र सिंह

उन्होंने कहा है कि वे कांग्रेस की ओर से प्यार की राजनीति करने आए हैं.

2019-05-08 21:26:31

दक्षिण दिल्ली में कांग्रेस कैंडिडेट के लिए किया रोड शो

देर शाम नई दिल्ली के इलाके में प्रियंका गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़

बुधवार रात प्रियंका गांधी ने दक्षिण दिल्ली के कांग्रेस कैंडिडेट विजेंद्र सिंह के लिए समर्थन की अपील की. रोड शो के दौरान प्रियंका और कांग्रेस समर्थकों मे उत्साह देखा गया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र सिंह ने झोंकी पूरी ताकत, पदयात्रा कर मांग रहे वोट

बता दें कि विजेंद्र सिंह मुक्केबाजी में कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्हें कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के राघव चड्ढा और बीजेपी के रमेश विधूड़ी चुनाव लड़ रहे हैं.

2019-05-08 21:20:17

रोड शो के दौरान उत्साह से लबरेज दिखीं प्रियंका गांधी

रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन करतीं प्रियंका गांधी

शीला दीक्षित के साथ रोड शो करते समय प्रियंका गांधी काफी उत्साहित दिखे. आस-पास मौजूद जनता भी प्रियंका से बात करने को उत्सुक दिख रही थी.

2019-05-08 19:34:57

प्रियंका ने खुद को दिल्ली की लड़की बताया, PM मोदी को दी चुनौती

रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन करतीं प्रियंका गांधी

रोड शो के दौरान प्रियंका का अंदाज काफी तल्ख दिखा. बीजेपी को चुनौती देते हुए उन्होंने खुद को दिल्ली की लड़की बताया. प्रियंका ने कहा कि आखिरी के दो चरण नोटबंदी पर लड़िए, जीएसटी पर लड़िए और महिलाओं की सुरक्षा पर लड़िए. 

प्रियंका गांधी ने कहा, 'आपने (बीजेपी) देश के नौजवानों से झूठे वादे किए, आप उन वादों पर चुनाव लड़िए.'

ये भी पढ़ें: राजीव गांधी पर टिप्पणी के बाद नरेंद्र मोदी को राहुल की 'झप्पी', प्रियंका बरसीं

प्रियंका ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी की हालत स्कूली बच्चों जैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी होमवर्क पूरा नहीं कर पाई है और अब बीजेपी नेता स्कूल के बच्चों की तरह बहानेबाजी कर रहे हैं.

2019-05-08 18:03:45

प्रियंका गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़

प्रिंयंका गांधी का रोड शो

प्रियंका गांधी नार्थ-ईस्ट दिल्ली में रोड शो कर रही हैं. हाल ही में कांग्रेस की महासचिव बनी प्रियंका गांधी वाड्रा अब तक कई चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुकी हैं. उन्होंने इससे पहले वायनाड में अपने भाई राहुल गांधी के लिए लोगों से वोट देने की अपील की थी.

2019-05-08 17:57:47

दिल्ली में प्रियंका गांधी का रोड शो

प्रियंका का रोड शो

दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो जारी.

2019-05-08 17:28:37

रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

प्रियंका के रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़

प्रियंका गांधी और शीला दीक्षित के रोड शो के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान भारी मात्रा में तैनात किए गए हैं.

2019-05-08 16:45:52

शीला दीक्षित के साथ रोड शो के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

आगामी 12 मई को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज नई दिल्ली में रोड शो कर रही हैं. इस दौरान उनके साथ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी मौजूद हैं.

बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में 12 मई को मतदान कराए जाएंगे.

2019-05-08 16:04:07

ओडिशा के कोरापुट में मारे गए पांच माओवादी

ओडिशा के कोरापुट में पांच माओवादियों के मारे जाने की सूचना है. माना जा रहा है कि सभी माओवादियों की मौत ओडिशा पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान हुई है.

खबर लिखे जाने तक इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

2019-05-08 11:43:15

SC में सुष्मिता देव की याचिका खारिज

SC ने की सुष्मिता देव की याचिका खारिज.

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव द्वारा दायर की गई याचिका पर कोई भी आदेश देने से इंकार कर दिया है. बता दें, अपनी याचिका में सुष्मिता देव ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ उनके घृणास्पद भाषणों के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. गौरतलब है, आज सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के खिलाफ सुनवाई बंद कर दी है.

2019-05-08 11:06:21

राहुल ने बिना शर्त मांगी माफी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट का हवाला देते हुए 'चौकीदार चोर है' कहने पर माफी मांगी है. इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दायर किया है.

2019-05-08 10:53:33

पाकिस्तान के लाहौर में बम धमाका, 3 की मौत, 18 घायल

घटनास्थल की तस्वीर.

2019-05-08 10:16:06

पाकिस्तान में बम धमाका

हादसे के संबंध में जारी की गई सूचना.

पाकिस्तान के लाहौर में जोरदार बम धमाका हुआ. इस हादसे में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि 18 गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक, ये धमाका लाहौर के दाता दरबार दरगाह (Data Darbar) में हुआ है.

2019-05-08 08:21:32

BREAKING NEWS

नई दिल्ली: (अपडेट जारी है)

लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. वे एक दूसरे पर खूब तंज कस रहे हैं. नेताओं की बयानबाजी भी खूब हो रही है. कोई भी किसी को कोई मौका देना नहीं चाहता है.

आपको बता दें कि इस चुनाव में बहुत सारे मुद्दे उछाले जा रहे हैं. कौन सा विषय जनता को प्रभावित करेगा, यह कहना मुश्किल है.

जिन मुद्दों को तरजीह दी जा रही है, उनमें राष्ट्रीय सुरक्षा, बेरोजगारी, गरीबों को दी जाने वाली मदद और किसानों की समस्या प्रमुख मुद्दे हैं. इसके अलावा भी कई सारे मुद्दे हैं.

इस बार यह भी देखा जा रहा है कि भाजपा ने जहां कई वरिष्ठ नेताओं के टिकट काट दिए हैं, वहीं कांग्रेस ने जीत दिलाने वाले नेताओं पर दांव लगाया है. फिर चाहे उनकी उम्र कितनी भी क्यों न हो.

कौन सी पार्टी किसके साथ है, यह भी कहना मुश्किल है. एक ओर विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन का ऐलान किया है, तो वहीं कई राज्यों में वे एक दूसरे के खिलाफ मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है. बता दें, लोकसभा चुनाव सात चरणों में होना है. 

Last Updated : May 8, 2019, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details