पठानकोट: भारतीय वायुसेना अब और भी ज्यादा ताकतवर और मजबूत हो गई है. आज 8 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर को वायुसेना में शामिल कर लिया गया है. आज सुबह वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की मौजूदगी में पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर 8 अपाचे हेलीकॉप्टर को शामिल कराया गया है.
एयरबेस पर वायुसेना में शामिल होने से पहले अपाचे हेलीकॉप्टर के सामने नारियल फोड़ा गया और पारंपरिक तौर पर इसका स्वागत वायुसेना के बेड़े में किया गया. साथ ही वॉटर कैनन से हेलीकॉप्टर पर पानी की बौछार भी की गई.
बता दें कि भारत ने 22 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था. 2020 तक भारत को सारे 22 अपाचे हेलिकॉप्टर मिल जाएंगे. आज 8 हेलीकॉप्टर को शामिल कर लिया गया है.
'अपाचे एएच-64ई' दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर है और अमेरिकी सेना इसका इस्तेमाल करती है.