दिल्ली

delhi

शाही इमाम का एलान- देशभर में 25 मई को मनाई जाएगी ईद

By

Published : May 23, 2020, 8:25 PM IST

Updated : May 23, 2020, 9:26 PM IST

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एलान किया है कि देशभर में ईद उल फित्र 25 मई को मनाई जाएगी.

सैयद अहमद बुखारी
सैयद अहमद बुखारी

नई दिल्ली : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एलान किया है कि देशभर में ईद उल फित्र 25 मई को मनाई जाएगी.

मौलाना बुखारी ने कहा कि देशभर में ईद उल फित्र 25 मई को मनाई जाएगी क्योंकि शनिवार को चांद नहीं दिखाई दिया.

उन्होंने कहा, 'हम सभी के लिए जरूरी है कि सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. हमें हाथ मिलाने और गले मिलने से बचना चाहिए और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.'

पढ़ें- मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील- घर पर ही पढ़ें ईद की नमाज

वहीं, सऊदी अरब में भी रमजान के पूरे 30 रोजे रखने के बाद रविवार को ईद मनाई जाएगी. दरअसल, सऊदी अरब, यूएई और कई खाड़ी देशों में 22 मई को ईद का चांद दिखाई नहीं दिया, इसलिए वहां शनिवार को ईद नहीं मनाई गई.

Last Updated : May 23, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details