दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

थके हुए विपक्ष का इस चुनाव में सफाया हो जाएगा : उद्धव - शिवसेना

महाराष्ट्र के में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनावी सभा को अमरावती और पुणे में संबोधित करते हुए भरोसा जताया है कि इस बार फिर भाजपा और शिवशेना गठबंधन की जीत होगी.

फाइल फोटो:शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

By

Published : Oct 12, 2019, 7:41 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 11:13 AM IST

पुणे: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में फिर से आएगा और थके हुए विपक्ष का राजनीतिक परिदृश्य से सफाया हो जाएगा.

राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए अमरावती और पुणे में रैलियों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि शिवसेना अपना घोषणा पत्र शनिवार को जारी करेगी.

उन्होंने कहा, 'शिवसेना का उद्देश्य किसानों को कर्ज से मुक्त करना है बजाय कि उनका कर्ज माफ करना.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की प्रशंसा करते हुए उद्धव ने कहा कि उनकी कोशिश सबसे गरीब लोगों को साल में छह सिलेंडर मुफ्त देने की होगी.

उन्होंने वादा किया कि ग्रामीण इलाकों में गरीबों को दस रुपये में भरपेट खाना और एक रुपये में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाएगी.

विधासनसभा के नतीजों को लेकर उन्होंने कहा, 'आप उस बल्लेबाज की स्थिति की कल्पना कर सकते हैं जिसे कम गेंदों पर अधिक रन बनाने हो लेकिन मुझे ऐसी कोई चिंता नहीं है. हमारे अंक निर्धारित और लक्ष्य तय है, हम पहले ही मुकाबला जीत चुके हैं.'

बाद में पुणे के जून्नार, पिंपरी-चिंचवाड़ में रैलियों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि थकी हुई राजनीतिक पार्टिया राज्य का विकास नहीं कर सकती.

पढ़ें-महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार : कीचड़ में फंसा CM फडणवीस का हेलीकॉप्टर, बाल-बाल बचे

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टिया राजनीतिक दृश्य से गायब हो जाएंगी. ठाकरे ने जून में अपनी अयोध्या यात्रा का भी उल्लेख किया.

उन्होंने कहा, 'मैंन शिवनेरी किले (जहां पर छत्रपति शिवाजी का जन्म हुआ था) की मिट्टी अयोध्या लेकर गया था और अब हम चमत्कार देख रहे हैं, उच्चतम न्यायालय रामजन्म भूमि पर फैसला देने वाला है.'

ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच को लेकर आलोचना की.

हाल ही में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाले में अपना नाम आने के बाद पूछताछ के लिए स्वयं ईडी कार्यालय जाने की पेशकश की थी.

पढ़ें-उन्नाव दुष्कर्म मामला : पीड़िता के सड़क हादसे मामले में CBI आज आरोप पत्र दाखिल करेगी

उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने अपने शासनकाल में मुंबई के लोगों की रक्षा करने के लिए शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को सजा दिलाने की कोशिश की थी. अब वे ईडी द्वारा दर्ज मामले पर शोर मचा रहे हैं.'

Last Updated : Oct 12, 2019, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details