नई दिल्ली: भाजपा की दिग्गत नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 की उम्र में निधन हो गया. भारतीय राजनीति में अलग पहचान रखने वाली सुषमा स्वराज केंद्रीय मंत्री बनने से पहले दिल्ली की सीएम भी रही थीं. उनके निधन से कुछ ही दिन पहले शीला दीक्षित का निधन हो गया था.
बता दें, पिछले एक साल से भी कम समय के अंतराल में दिल्ली ने अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को खो दिया. आइये जनते हैं इनके बारे में......
पढ़ें: 'ट्विटर' पर लोगों की समस्याओं का करती थीं समाधान, कुछ ऐसी थीं सुषमा स्वराज
पिछले महीने हुआ था शीला दीक्षित का निधन
10 जुलाई को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का भी निधन हो गया था. वो कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं, जिसके बाद उन्हें एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. वह साल 1998 से 2013 तक लगातार 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं.
मदनलाल खुराना का निधन
उससे पहले 27 अक्टूबर 2018 को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मदनलाल खुराना का भी निधन हो गया था. वह साल 1993 से 1996 तक दिल्ली के सीएम रहे थे.