श्रीनगर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह में जवानों का हौसला बढ़ाने के बाद आज बाबा अमरनाथ के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने सुरक्षा इंतजाम का जायजा भी लिया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बात की. इस दौरान जवानों ने 'भारत माता की जय' की नारे लगाये.
बता दें कि लुकुंग से चीन को कड़ा संदेश देने के बाद रक्षा मंत्री अपने दौरे के दुसरे दिन बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा का दर्शन करने पहुंचे. बाबा का आशिर्वाद लेने के बाद वे वहां के स्थिति का जायजा लेंगे. राजनाथ सिंह इस दौरान लाइन ऑफ कंट्रोल का दौरा करेंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे. बता दें कि इससे पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी अतिक्रमण से जुड़े विवाद के बीच भारत की जवाबी रणनीतिक तैयारी का चीन को संदेश देने के लिए लेह का दौरा किया.